ऑस्कर रेस से बाहर हुई ‘लापता लेडीज,’ हंसल मेहता और रिकी केज ने FFI पर उठाए सवाल
आमिर खान और किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने के बाद, फिल्ममेकर हंसल मेहता और संगीतकार रिकी केज ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) की तीखी आलोचना की है।
हंसल मेहता ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए एफएफआई की चयन प्रक्रिया और उसकी “निराशाजनक स्ट्राइक रेट” पर सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे फिर से कर दिखाया! उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों का चयन बेहतरीन है।”
टॉप 15 में नहीं बना पाई जगह
‘लापता लेडीज’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की ओर से भेजा गया था, लेकिन यह टॉप 15 में अपनी जगह नहीं बना सकी। हंसल मेहता ने चयनित 15 फिल्मों की लिस्ट भी शेयर की, जिस पर कई यूजर्स ने अपनी निराशा जताई।
रिकी केज की प्रतिक्रिया
ग्रैमी विजेता रिकी केज ने भी फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘लापता लेडीज’ एक शानदार और मनोरंजक फिल्म है, लेकिन ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह सही चुनाव नहीं था। उन्होंने कहा, “जैसी उम्मीद थी, यह हार गई।”
यूजर्स ने भी जाहिर की नाराजगी
सोशल मीडिया पर हंसल मेहता के पोस्ट पर यूजर्स ने भी FFI की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कई ने पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ का जिक्र करते हुए इसे ऑस्कर के लिए बेहतर विकल्प बताया।
चुनाव प्रक्रिया पर उठे सवाल
हर साल ऑस्कर के लिए भारत की ओर से भेजी जाने वाली फिल्मों को लेकर विवाद खड़ा होता है। इस बार भी ‘लापता लेडीज’ के चयन और असफलता ने एफएफआई की चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल ख
ड़े कर दिए हैं।
Share this content: