पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम किया रोशन, राष्ट्रपति ने दी बधाई

पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम किया रोशन, राष्ट्रपति ने दी बधाई
भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। सुमित ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया, जो न केवल उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ था, बल्कि पैरालंपिक खेलों का रिकॉर्ड भी है। सुमित ने इस बार भी टोक्यो पैरालंपिक में अपने प्रदर्शन को दोहराया और लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआत में 69.11 मीटर का थ्रो किया, लेकिन अगले प्रयास में 70.59 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद उन्होंने तीसरे प्रयास में 66.66 मीटर, चौथे में फाउल, पांचवें में 69.04 मीटर और छठे प्रयास में 66.57 मीटर का थ्रो किया।
भारत के अन्य एथलीट संदीप ने एफ44 वर्ग में 62.80 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि संदीप संजय ने इसी वर्ग में 58.03 मीटर का थ्रो करके सातवां स्थान हासिल किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुमित अंतिल की पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुमित की इस उपलब्धि से देश का मान बढ़ा है और पूरे देश को उस पर गर्व है। राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि लगातार दो स्वर्ण पदक जीतकर सुमित ने खेलों के विशिष्ट क्लब में अपनी जगह बनाई है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
Share this content: