July 1, 2025

राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान अमित शाह के एक बयान को लेकर मचे बवाल के बाद संसद में माहौल गरमा गया है। गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए, कह दिया कि शाह ने कांग्रेस को सच्चाई दिखाई, लेकिन कांग्रेस झूठ फैलाकर राजनीति कर रही है।

 

अमित शाह के उस बयान में कांग्रेस पर तंज था, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिकतर समय आंबेडकर का नाम लेती रहती है, लेकिन जनता उनकी नीयत जानती है। कांग्रेस ने इस बयान को आंबेडकर का अपमान करार दिया है और मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी तक ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की।

 

सरकार भी इस मसले पर सक्रिय है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कांग्रेस पर तोड़-मरोड़ कर बयान को पेश करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस की कड़ी निंदा की। संसद में कांग्रेस के नेताओं ने आंबेडकर की तस्वीर के साथ प्रदर्शन किए और सरकार के खिलाफ आवाज

उठाई।

 

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!