सीएमएस के छात्रों ने वृक्षारोपण कर हरी-भरी धरती का दिया संदेश

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम कैम्पस के छात्रों ने ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के अन्तर्गत शनिवार को स्कूल परिसर के आसपास वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा एवं हरी-भरी धरती का अभूतपूर्व अलख जगाया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वृक्षारोपण समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रख्यात पर्यावरणविद् और विशेष सचिव डॉ हीरा लाल ने वृक्ष रोपित कर किया।
इस मौके पर जाने माने पर्यावरणविद् डॉ हीरा लाल ने कहा कि युवा पीढ़ी का सामूहिक प्रयास पर्यावरण संवर्धन को लेकर जनमानस के विचारों और जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा। तो वहीं सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की प्रिंसिपल निशा पाण्डेय ने कहा कि सीएमएस छात्र पर्यावरण के प्रति बेहद जागरूक हैं और पर्यावरण, स्वच्छता, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण इत्यादि में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पीआरओ ऋषि खन्ना ने बताया कि ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के अन्तर्गत सीएमएस के सभी 21 कैम्पसों में वृक्षारोपण समेत विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएस शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस में भी प्रिंसिपल प्रियंका अग्रवाल की अगुवाई में वृक्षारोपण अभियान आयोजित हुआ।
इस प्रकार के आयोजन युवा और किशोर पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता व अनिवार्यता से तो अवगत कराते हैं, साथ ही उनमें हरी-भरी प्रदूषण मुक्त धरती के प्रति ललक व आत्मविश्वास भी जगाते हैं।
Share this content: