July 1, 2025

36 घंटे से जारी मुठभेड़ में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, क्या सुरक्षाबलों ने नक्सली नेटवर्क को खत्म करने में सफलता पाई?

0

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच पिछले 36 घंटे से मुठभेड़ जारी है। अब तक 20 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है, जबकि भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों में जारी है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह संघर्ष चल रहा है।

 

सुरक्षाबलों की सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों के शव मिले हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। आईजी रायपुर जोन, अमरेश मिश्रा ने बताया कि अब तक 20 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और मौके से AK 47, SLR, INSAS समेत कई आटोमैटिक हथियार भी मिले हैं। ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है, जिसे रायपुर एयरलिफ्ट कर लाया गया।

 

सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती और सीसीएम मनोज और गुड्डू का नाम भी सामने आया है। इस ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों की 10 टीमें शामिल हैं, और सर्चिंग के दौरान और शवों के मिलने की संभावना जताई जा रही है।

 

यह मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम

दिया है।

 

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!