Rj सिमरन की मौत का खुलासा

रेडियो पर अपनी आवाज़ के जादू से लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं आरजे सिमरन सिंह ने 25 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच बंद कर दी है और सिमरन के माता-पिता ने भी इसे आत्महत्या ही माना है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी कई सवाल उठ रहे हैं।
सिमरन के पिता जसविंदर सिंह ने एक प्रमुख अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी बेटी काम के दबाव के चलते डिप्रेशन में थी और यही उसकी मौत का कारण बना। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सिमरन की हत्या की अफवाहें निराधार हैं। जसविंदर ने कहा “मेरी बेटी पिछले कुछ सालों से अवसाद की दवा ले रही थी। उसने कभी भी किसी व्यक्ति से परेशान होने की बात नहीं की। वह सिर्फ काम के दबाव के बारे में बात करती थी,”
सिमरन की मां सोनी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी काफी समय से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही थी। सोनी ने कहा “उसका मन टीवी धारावाहिक और फिल्मों के बीच उलझा हुआ था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि किस दिशा में आगे बढ़े,” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सिमरन ने 24 दिसंबर को उन्हें वीडियो कॉल किया था। “हमने एक घंटे तक बात की थी। वह उदास लग रही थी लेकिन हमेशा की तरह स्पष्टवादी थी।”
सिमरन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 27 दिसंबर को मुंबई में एक हिंदी धारावाहिक के लिए ऑडिशन देने वाली थी। इसके अलावा, 1 जनवरी से उसे चंडीगढ़ में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू करनी थी। जसविंदर सिंह ने कहा “वह 25 दिसंबर को घर आने वाली थी और अपने भविष्य के बारे में हमें बताने वाली थी,”
हालांकि सिमरन के माता-पिता इस घटना को आत्महत्या मानते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे एक रहस्यमयी घटना बता रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि सिमरन एक यूट्यूबर के साथ गहरी दोस्ती में थी और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। इस पर जसविंदर सिंह ने कहा, “यह सब मनगढ़ंत कहानियां हैं। लोग बेवजह हमारी बेटी के नाम पर झूठ फैला रहे हैं। हमारी बेटी ने अपने काम के दबाव के चलते यह कदम उठाया।”
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, सिमरन सेक्टर-47 स्थित अपने तीन मंजिला इमारत के फ्लैट में पांच-छह दोस्तों के साथ रहती थी। सिमरन का एक दोस्त, जो उसी मंजिल पर रहता था, उसने सबसे पहले उसे बेसुध पाया और अस्पताल ले गया। लेकिन डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बयान में कहा “मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और न ही किसी साजिश का सबूत मिला है,” सिमरन के नाना जोगा सिंह ने कहा, “वह बचपन से ही चुलबुली थी। बहुत बातें करती थी और हमेशा कुछ बड़ा करना चाहती थी।”
सिमरन ने 21 साल की उम्र में रेडियो मिर्ची के साथ आरजे के रूप में काम करना शुरू किया। अपने फैंस के बीच वह ‘जम्मू की धड़कन’ और ‘आवाज़ की जादूगर’ के नाम से मशहूर थीं। 2022 में उन्होंने रेडियो मिर्ची छोड़कर फ्रीलांसिंग शुरू कर दी थी। इंस्टाग्राम पर भी वह काफी लोकप्रिय थीं, जहां उनके 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।
सिमरन ने 13 दिसंबर को अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था – “अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।” उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनके डिप्रेशन की अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं। सिमरन का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को जम्मू के नानकपुर में किया गया। उनकी मौत से पूरा परिवार और प्रशंसक शोक में डूबे हुए हैं। इस खबर ने मनोरंजन जगत को भी झकझोर कर रख दिया है। कई सेलेब्रिटी और फैंस सोशल मीडिया पर उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
Share this content: