अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर कसा तजं बोले- सरकार में अधिकतर मंत्रालय मन-त्रालय बनकर रह गए हैं
लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्री-बजट का दिखावा भी एक छलावा है। सरकार में अधिकतर मंत्रालय ‘मन-त्रालय’ बनकर रह गये हैं। जब मंत्री ही नहीं बदले हैं तो बजट में बदलाव कैसे आएगा? आर्थिक बदहाली का ये दौर यूं ही जनता को परेशानी और महंगाई के दलदल में धकेलता रहेगा।
सरकार का बस स्टेनो बनकर रह जाना अच्छा नहीं : अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का बजट सुझाव पर नहीं कुछ लोगों के निर्देश पर बनता है। आर्थिक नीतियों के मामले में भाजपा सरकार की भूमिका टाइपिस्ट से अधिक नहीं रही है। सरकार का बस स्टेनो बनकर रह जाना अच्छा नहीं। अखिलेश ने कहा कि जनता को राहत देते हुए देश का विकास ही बजट का उद्देश्य होना चाहिए। जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीति ही किसान, नौजवान, गरीब विरोधी है।
इस सरकार से अब किसी को कोई उम्मीद नहीं : अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। बीजेपी ने अपनी गलत नीतियों से युवाओं को बेरोजगारी के महासागर में धकेल दिया है। पूंजी निवेश और औद्योगिक इकाइयों के लगने का अंतहीन इंतजार ही नियति में है। इस सरकार से अब किसी को कोई उम्मीद नहीं है।
Share this content: