अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर में छेड़छाड़ का हंगामा, भीड़ ने युवक को पकड़कर की पिटाई
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को पूजा के दौरान माहौल अचानक गरमा गया। दर्शन के लिए कतार में खड़ी महिला श्रद्धालुओं के साथ एक युवक द्वारा की गई हरकत ने मंदिर परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
मंदिर में पूजा-अर्चना करने आई महिलाओं ने आरोप लगाया कि कतार में लगे एक युवक ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। जब एक युवती ने उसे वीडियो बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा और विरोध किया, तो हंगामा मच गया।
युवती के पिता ने युवक को पकड़ लिया और मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उसकी पिटाई कर दी। युवक के दूसरे संप्रदाय का होने की बात सामने आने पर स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
पूर्व मेयर ने की पूछताछ
पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुंचीं और युवक से पूछताछ की। युवक ने अपना नाम इकबाल बताया, जो मंजूरगढ़ी का निवासी है और ई-रिक्शा चलाता है। इकबाल ने बताया कि उसका रिक्शा मंदिर के बाहर खड़ा था।
पुलिस को सौंपा गया आरोपी
पूर्व मेयर ने लोधा पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। हालांकि, आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
मंदिर में छेड़छाड़, फिर पिटाई – आखिर क्या है सच्चाई?
यह घटना दिखाती है कि धार्मिक स्थलों पर भी असामाजिक तत्वों की मौजूदगी किस तरह माहौल बिगाड़ सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Share this content: