अमरोहा: सपा विधायक महबूब अली के बयान पर सियासी बवाल, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है। विधायक ने मुस्लिम समुदाय की बढ़ती आबादी को लेकर बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, “अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म हो गया है।” उन्होंने 2027 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा भी किया।
यह बयान 29 सितंबर को बिजनौर में आयोजित संविधान सम्मान सभा के दौरान दिया गया, जिसके बाद बवाल मच गया। महबूब अली के बयान के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनके साथ शेख जाकिर हुसैन और कार्यक्रम के आयोजक पर भी कार्रवाई की गई है।
अली ने कार्यक्रम में बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने रेल, टेलीफोन, एलआईसी और एयरपोर्ट जैसे राष्ट्रीय संपत्तियों को बेच दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता अब बीजेपी को पहचान चुकी है और वे फिर से सत्ता में नहीं आ पाएंगे।
महबूब अली पहली बार 2002 में खंथ सीट से विधायक बने थे और 2012 तथा 2017 के विधानसभा चुनावों में भी जीत हासिल की थी। उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार में विभिन्न मंत्री पदों का कार्यभार भी सौंपा गया था।
Share this content: