July 1, 2025

भोपाल में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 907 किलो एमडी ड्रग्स बरामद, 2 गिरफ्तार

0

राजधानी भोपाल में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के बागरोदा इलाके की एक फैक्ट्री में एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जिसमें 907 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। इस ड्रग्स की कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इस छापेमारी में NCB ने ATS गुजरात के साथ मिलकर काम किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक, अमित प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी, भोपाल का निवासी है, जबकि दूसरा व्यक्ति, सन्याल, नासिक का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही, टीम ने 5000 किलो ग्राम एमडी बनाने के सामान भी जब्त किए हैं।

ड्रग्स का बड़ा भंडार

जानकारी के अनुसार, बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री पर जब अधिकारियों ने छापेमारी की, तो उन्हें अंदर भारी मात्रा में ड्रग्स मिली। इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को कोई भनक नहीं लगी, क्योंकि सभी अधिकारी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों से आए थे।

गृह राज्यमंत्री की सराहना

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस सफलता के लिए संबंधित टीम को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में यह एक बड़ी जीत है।” उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि नशीली दवाओं की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रयासों को दर्शाती है।

राज्यमंत्री ने कहा, “हमारी एजेंसियों का समर्पण वास्तव में सराहनीय है। आइए हम भारत को एक सुरक्षित और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में समर्थन जारी रखें।”

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!