खबर जनपद चन्दौली से: बबुरी थाना क्षेत्र के परनपुरा गांव में जमीन विवाद के चलते महिला और उसके बेटे की दबंगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

जनपद चन्दौली के बबुरी थाना क्षेत्र के परनपुरा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है जहां जमीन विवाद के चलते दबंगों ने एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
गांव की निवासी ममता के एक स्थानीय परिवार से जमीन का विवाद था। गुरुवार को विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने ममता की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। जब ममता का बेटा अपनी मां को बचाने आया, तो दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया जा रहा है और राजस्व विभाग के साथ मिलकर मामले का निस्तारण किया जा रहा है। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Share this content: