हमास ने इजराइल के ड्रोन को किया कब्जा, गाजा में इजराइल की स्थिति और भी बदतर: 452 दिन की जंग में इजराइल को नहीं मिली सफलता

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए इजराइल और हमास के बीच युद्ध ने गाजा में भयंकर तबाही मचाई है। इस युद्ध के चलते गाजा की 100 फीसदी आबादी विस्थापित हो चुकी है और इलाके में कहीं भी सुरक्षित रहने की स्थिति नहीं बची है। इजराइल ने ताबड़तोड़ हमले कर हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है, लेकिन अब हमास ने इजराइल के हथियारों को ही उनके खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
फिलिस्तीन की शहाब न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के इज्ज-अद-दीन अल-कस्साम ब्रिगेड ने इजराइल के एक ड्रोन को कब्जा कर लिया है और अब उस ड्रोन से गाजा के आसपास स्थित यहूदी बस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। यह घटना इजराइली सेना के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है, क्योंकि पहले यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। बाद में इजराइल की सेना ने इस घटना की पुष्टि की है।
अल-कस्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि नुसेरत रिफ्यूजी कैंप में दो अहम हमले किए गए, जिनमें एक इजराइल का मारकेवा टैंक और एक इवो मैक्स ड्रोन को मार गिराया गया है। इसके अलावा, ब्रिगेड के एक लड़ाके ने नॉर्दर्न गाजा में यहूदी सेना के एक समूह के बीच IED विस्फोट करने में सफलता पाई है।
ईरानी स्टेट मीडिया ने भी दावा किया है कि 452 दिन की इस जंग के बावजूद इजराइल गाजा में अपने युद्ध लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो इजराइल हमास को पूरी तरह से नष्ट कर पाया है और न ही बचे हुए इजराइली बंधकों को छुड़वाने में सफलता मिली है। इस स्थिति में गाजा में संघर्ष और अधिक गंभीर होता जा रहा है, और यह जंग अब दोनों पक्षों के लिए निर्णायक साबित होने के बजाय और भी जटिल होती जा रही है।
Share this content: