हरियाणा विधानसभा चुनाव: ईवीएम विवाद पर चुनाव आयोग का जवाब, कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी

हरियाणा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने 1642 पन्नों का विस्तृत जवाब जारी किया है, जिसमें कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियादी करार दिया गया है। आयोग ने कांग्रेस को सलाह दी है कि वह ऐसे गैर-जिम्मेदाराना आरोपों से बचें।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ईवीएम की बैटरी लाइफ पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मशीन पूरे दिन बंद रहती है, तो फिर भी गिनती के समय उसमें 99 प्रतिशत बैटरी कैसे होती है। उन्होंने इसे विज्ञान के नियमों का उल्लंघन बताया और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह ईवीएम के पक्ष में पक्षपाती है। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की, यह कहते हुए कि दुनिया भर में लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए कई देश बैलेट पेपर पर लौट चुके हैं।
दूसरी ओर, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो वह ईवीएम को सही मानती है, लेकिन हारने पर संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाती है। उन्होंने कांग्रेस के दोगले रवैये की आलोचना की और कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जो इस विवाद में कांग्रेस को सही सबक सिखा रही है।
इस तरह, हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर जारी यह विवाद अब राजनीतिक गर्मागर्मी का कारण बनता जा रहा है, जिसमें दोनों दल अपने-अपने पक्ष को मजबूती से पेश करने में जुटे हैं।
Share this content: