July 1, 2025

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिला इप्सेफ

0

 

लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लॉईज फेडरेशन (इप्सेफ) ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की है। इप्सेफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली विश्वविद्यालय एंड कॉलेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में रविवार को वीपी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 20 राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार नई पेंशन व्यवस्था की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करे, स्थाई राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करे, महँगाई भत्ते का 50 प्रतिशत मूल वेतन और पेंशन में शामिल करे, सरकारी क्षेत्र एवं स्वायत्तशासी निकायों में कार्यरत हर तरह के ठेका कर्मचारियों को नियमित कर हर तरह की ठेकेदारी प्रथा ख़त्म करे।

सभी केन्द्रीय स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारियों को 2014-15 से देय बोनस बकाया राशि समेत भुगतान करे, कोरोना काल में मारे गये कर्मचारियों के एक आश्रित को 5 प्रतिशत की सीमा से अलग अनुकम्पा आधार पर बिना शर्त नियुक्ति प्रदान करे, कोरोना काल में अवैध रूप से रोके गये महँगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान करे।

इप्सेफ के 20 राज्यों के पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके आवास पर भेंट कर लोकसभा चुनाव में जीत होने के लिए बधाई दी और आग्रह किया कि देश भर के कर्मचारियों की उपरोक्त मांगों पर सार्थक निर्णय कराएं। रक्षा मंत्री ने कहा कि इन मांगों पर मंत्रिपरिषद की बैठक में वे जोरदार पैरवी करेंगे और विश्वास रखते हैं कि निर्णय कर्मचारियों के पक्ष में ही होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे राजनीतिक जीवन काल में उन्होंने कर्मचारियों के प्रति पारिवारिक दृष्टिकोण बनाकर उनकी मदद की है और करते रहेंगे।

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!