BJP के एमएलसी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने CM योगी की मौजूदगी में किया नामांकन

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से सदस्य विधान परिषद प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विधानसभा पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य का एमएलसी पद से इस्तीफा देने के बाद एक सीट रिक्त हो गई थी। वहीं बीते दिन सोमवार को बीजेपी ने पूर्व विधायक रहे बहोरन लाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। आज मनमांकन के आखिरी दिन बहोरन लाल अपना नामांकन दाखिल किया है।
कौन हैं बहोरन लाल मौर्या
बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्या ने वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में बरेली की भोजीपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। पिछड़ा वर्ग से आने वाले बहोरन लाल मौर्या ने साल 2022 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Share this content: