July 1, 2025

नितेश राणे का विवादित बयान: केरल को मिनी पाकिस्तान कहकर कांग्रेस नेताओं को घेरा, पार्टी ने किया तीखा विरोध

0

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कणकवली से बीजेपी विधायक नितेश राणे ने रविवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बहाने केरल पर तीखा हमला बोला। राणे ने केरल को “मिनी पाकिस्तान” करार दिया और यह भी दावा किया कि वहां के आतंकवादी गांधी परिवार को ही वोट देते हैं। नितेश राणे के इस बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

राणे ने यह बयान पुणे की पुरंदर तहसील में एक रैली के दौरान दिया था, जहां उन्होंने कहा कि केरल में आतंकवाद का बढ़ता हुआ प्रभाव चिंता का विषय है और वहां के लोग खासकर गांधी परिवार के समर्थक आतंकवादियों के पक्ष में खड़े होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल के आतंकवादी राहुल गांधी को वोट देते हैं और अब प्रियंका गांधी भी वही समर्थन प्राप्त कर रही हैं।

अपने बयान में राणे ने केवल गांधी परिवार पर ही निशाना नहीं साधा, बल्कि केरल में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्यों में हिंदुओं का धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो राष्ट्र की एकता के लिए खतरे की घंटी हैं।

राणे ने अपने बयान को और मजबूत करते हुए सोमवार को कहा कि केरल भारत का हिस्सा है, लेकिन वहां आतंकवाद का पनपना उचित नहीं है। यह बयान राष्ट्रीय सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द पर सवाल खड़ा करता है, और इससे राज्य में धार्मिक और सामाजिक तनाव बढ़ने का डर है।

वहीं, कांग्रेस ने नितेश राणे के इस बयान की कड़ी निंदा की है। महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि इस तरह का बयान सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि राणे का बयान न केवल केरल बल्कि पूरे देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है। कांग्रेस ने भाजपा से भी इस बयान पर स्पष्टीकरण की मांग की है। लोंढे ने कहा कि राणे को ऐसे बयान देने का कोई अधिकार नहीं है, और उन्हें कैबिनेट में बने रहने का कोई हक नहीं है।

नितेश राणे का यह बयान राजनीतिक विवादों को जन्म दे चुका है और राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचाने का कारण बन सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस विवाद पर और सियासी बयानबाजी देखने को मिल सकती है।

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!