ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को लेकर कहा- ‘यह पॉलिटिकल ड्रामा है, जातिवाद खत्म नहीं होगा’

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का यह आंदोलन लोकसभा चुनाव के लिए ‘जुगाड़’ है और इसे एक राजनीतिक ड्रामा बताया। उनके अनुसार, शास्त्री की कोशिशों के बावजूद देश में जातिवाद खत्म नहीं होगा क्योंकि हर राजनीतिक पार्टी जाति के आधार पर अपनी राजनीति करती है।
राजभर ने धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने जातिवाद को समाप्त करने की बात कही थी। शास्त्री ने अपनी पदयात्रा के दौरान कहा था कि “जाति-पाति को मिटाना है और हिन्दुओं को एक करना है,” पर ओम प्रकाश राजभर का कहना था कि जातियां मिटाने की बात करना बहुत कठिन है, क्योंकि देश में सभी जातियों पर आधारित राजनीति की जा रही है और हर पार्टी अपने वोटबैंक के लिए जाति की राजनीति करती है। उन्होंने उदाहरण दिया कि “तहसीलदार जाति प्रमाणपत्र दे रहे हैं और नौकरी में भी जाति के आधार पर भर्तियां हो रही हैं।”
संभल और बहराइच हिंसा पर भी राजभर ने यूपी पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूझ-बूझ दिखाकर इन घटनाओं को बड़ा रूप लेने से रोका, हालांकि यह भी माना कि कभी-कभी पुलिस से गलतियां भी हो सकती हैं।
मंदिरों के सर्वे को लेकर पूछे गए सवाल पर भी राजभर ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे मंदिरों के सर्वे सरकार के आदेश पर नहीं, बल्कि अदालत के आदेश पर हो रहे हैं और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
इस बीच, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ अपने अंतिम दिन यानी नौवें दिन में है। शास्त्री आज सुबह 11 बजे ओरछा पहुंचे, जहां वे श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
Share this content: