July 1, 2025

डॉ मनसुख मंडाविया ने पेरिस ओलम्पिक्‍स में टीम इंडिया के लिए तस्‍वा की सेरेमोनियल ड्रेस का किया अनावरण

0

लखनऊ। तस्‍वा आदित्‍य बिरला फैशन एण्‍ड रिटेल लि. और मशहूर डिजाइनर तरुण तहलियानी के मेन्‍स इंडियन वियर ब्राण्‍ड ने आगामी पेरिस ओलम्पिक्‍स 2024 के लिये टीम इंडिया की सेरेमोनियल ड्रेस बनाने का प्रति‍ष्ठित काम किया है। युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इंडियन ओलम्पिक्‍स एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ पीटी ऊषा की मौजूदगी में टीम इंडिया के ऑफिशियल सेरेमोनियल ड्रेस का अनावरण किया।

हम टीम इंडिया के लिए ड्रेस बनाकर बहुत सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं : तहलियानी

इस मौके पर तस्‍वा के चीफ डिजाइन ऑफिसर तरुण तहलियानी ने बताया कि हम टीम इंडिया के लिए ड्रेस बनाकर बहुत सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। हमने ऐसे परिधान बनाने के‍ लिये इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन के साथ मिलकर काम किया है, जो भारत की गाथा गाते हैं। यह परिधान न सिर्फ देखने में आकर्षक हैं बल्कि कम्‍फर्ट और व्‍यवहारिकता को भी ध्‍यान रखकर बनाये गये हैं। तहलियानी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी वैश्विक मंच पर इस अहसास के साथ अपने कदम आगे बढ़ाएं कि वे भारत की संस्‍कृति एवं धरोहर के दूत हैं।

वैश्विक मंच पर भारत के प्रतिनिधित्‍व का सम्‍मान मिला : मुकुल

तस्‍वा के ब्राण्‍ड हेड आशीष मुकुल ने कहा ऑफिशियल सेरेमोनियल ड्रेस न केवल भारतीय शैली के सार को संजोती है, बल्कि देश के गौरव एवं उपलब्धियों का प्रती‍क भी है। इसे खासतौर पर उन लोगों के लिये बनाया गया है। जिन्‍हें वैश्विक मंच पर भारत के प्रतिनिधित्‍व का सम्‍मान मिला है।
तस्‍वा न केवल भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर का उत्‍सव मनाता है, बल्कि देश के आधुनिक एवं गतिशील उत्‍साह से दुनिया को रूबरू भी कराता है।

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!