July 1, 2025

एमआई रसल कोर्ट में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर में स्थित एमआई रसल कोर्ट सेक्टर 6 में रविवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ईआईएसीपी-पीसीआरपी, वन्यजीव विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय, और उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा एक पहल मुस्कुराहट की’ पहल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से वन महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की बरगद, पीपल, पाकर, नीम, आम, सीता अशोक, रजनीगंधा, सावनी ,रातरानी, रद्राक्ष, के पौधों आदि का वक्षारोपण किया गया।

इस विशेष मौके पर एक पहल मुस्कुराहट की संस्थापक डॉ अंजू वार्ष्णेय ने बताया कि हमारा एक ही नारा है की एक व्यक्ति एक वृक्ष रोपण एवं सुरक्षा का संकल्प लें इसीलिए हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाए और उसकी सुरक्षा का संकल्प ले इस प्रकार हमारे देश में अगर 140 करोड़ जनता एक एक पौधा लगाएं तो पूरे देश में कितने वृक्ष लगेंगे कि पर्यावरण में आने वाले हो रहे असंतुलन पर हम रोक लगा सकते हैं।

इस दौरान प्रो अमिता कनौजिया, एक पहल मुस्कुराहट की संस्थापक डॉ अंजू वार्ष्णेय, डॉ कल्पना सिंह आरडब्ल्यूएएम आईरसेल कोर्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह, आरआर सिंह उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पंकज कर्नल जितेंद्र चौहान, एके गुप्ता, डॉ शिक्षा बंसल, आराधना सिंह, डीपी गुजराल, शिक्षा पांडे, डीबीबी सिंह, कर्नल नीरज भार्गव, अक्षत, योगाचार्या अंजली महतो तमाम लोग मौजूद रहे। और उन्होंने अपनी धरती को हरा-भरा और स्वच्छ रखने की शपथ ली।

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!