July 1, 2025

मौसम विभाग का अलर्ट यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान

0

लखनऊ। बीते महीने भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण आम लोग काफी परेशान हुए तो वहीं जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। तो वहीं 5 से 8 जुलाई तक मौसम विभाग की ओर से झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी में अधिकतम तापमान इन दिनों 32 से 34 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस पर रूका हुआ है। पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हल्की बूंदाबांदी भी चल रही है। हालांकि कुछ जिलों में उमस भी लगातार जारी है।

क्या कहना है मौसम विभाग का

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में लगभग आज से लेकर 9 जुलाई तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है। तो वहीं सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इन जनपदों को लेकर जारी हुआ अलर्ट

लखनऊ मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। उसमें लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संभल, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बदायूं,

सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी, बरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा के आसपास के इलाके शामिल हैं, जहां पर आज बिजली भी गिर सकती है और दिन भर भारी बारिश होने की संभावना है।

Share this content:

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!