हिन्दू बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में आए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

लखनऊ। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की हिंदू वाले बयान पर हो रही जमकर आलोचना के बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन आ गए हैं। एक वीडियो में उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना। वे साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में 01 जुलाई को कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं। आप लोग हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए। वहीं राहुल के इस बयान पर हिंदूवादी संगठन समेत भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना। वे साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है। राहुल गांधी कहीं भी हिंदू धर्म के विपरीत बात नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी के आधे वक्तव्य को फैलाना अपराध है। ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए।
Share this content: